फिर गैर-कश्मीरियों पर हमला, बडगाम में आतंकियों ने 2 मजदूरों को मारी गोली

Jammu-Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को बडगाम जिले में आतंकियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी. मजदूरों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. ये दोनों ही मजदूर इलाके

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

Jammu-Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को बडगाम जिले में आतंकियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी. मजदूरों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है. ये दोनों ही मजदूर इलाके के जल जीवन प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. एक शख्स के हाथ में गोली लगी, जबकि दूसरे के पैर में. इस घटना के बाद इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश जारी है.

यह हमला सेंट्रल कश्मीर के बडगाम के मजहामा इलाके में हुआ. ये दोनों ही मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इनकी पहचान सूफियान और उस्मान के रूप में हुई है. अटैक की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल एक्शन में आ गए और हमलावरों को पकड़ने की तलाश तेज हो गई.

उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रवासी मजदूरों और सुरक्षाबलों पर हमलों में तेजी आई है. 24 अक्टूबर को गुलमर्ग स्की-रिजॉर्ट से 12 किलोमीटर दूर बोटापथरी इलाके में आतंकियों ने आर्मी के काफिले पर हमला किया था, जिसमें सेना के तीन जवान और दो आर्मी पोर्टर्स की मौत हो गई थी.

इससे पहले करवाचौथ के दिन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गुंड इलाके में बन रही अंडरकंस्ट्रक्शन टनल के निर्माण में जुटे मजदूरों पर गोलियां बरसाई थीं. इसमें एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. मरे गए लोगों में लोकल और प्रवासी मजदूर शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, इस हमले में दो आतंकी शामिल थे.

18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले अशोक चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IBPS SO Admit Card 2024: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, देखें एग्जाम डेट और पैटर्न

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now